छत्तीसगढ़स्लाइडर

मंत्री परिषद की स्वीकृति के बाद लेमरू अभ्यारण्य की होगी घोषणा …हाथियों की समस्याओं पर सरकार गंभीर…15 प्रतिशत आंकड़ों पर किए जायेंगे तबादले-मोहम्मद अकबर

रायपुर। राजीव भवन में सोमवार को मंत्री से मिलिये कार्यक्रम में परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर ने उपस्थित कांग्रेसजनों एवं आम नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हाथीयों और मानवद्वन्द पर कहा कि यह गंभीर समस्या है।



हाथियों को रोकने के लिये स्थायी समाधान निकालने भूपेश बघेल सरकार ने कार्ययोजना बनाई है, जिस पर गंभीरता से काम चल रहा है। राज्य सरकार सभी तरह के उपाय कर रही है। हाथियों को गले में कालर आईडी लगाकर जंगल में उनके भ्रमण एरिया की पड़ताल की जाती है।


WP-GROUP

उस आधार पर प्रभावित ग्रामों में वन विभाग का अमला सूचना देकर जानमाल की सुरक्षा के उपाय किये जा रहे है। रायपुर विकास प्राधिकरण को दूसरे विभाग में मर्ज करने के सवाल को नकारते हुये उन्होने कहा कि सरकार में ऐसा कोई निर्णय नही हुआ है।

रायपुर विकास प्राधिकरण में कमल विहार पर पूर्ववर्ती सरकार की गलत नितियों के कारण 400 करोड़ रूपये का कर्ज शेष रह गया था। आर्थिक स्थिति कैसे सुधरे और उस कर्ज को अदा किया जाये इस पर सरकार गंभीर है। अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये है। तबादला निति पर उन्होंने बताया कि सरकार पूरी तरह सजग है। 15 प्रतिशत आंकड़ों पर तबादले किये जायेंगे। इस पर राज्य सरकार काम कर रही है।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल करेंगे सांसद, विधायकों से सीधे संवाद…हर मंगलवार को होगी मुलाकात…

Back to top button
close