देश -विदेशवायरल

रक्षक या भक्षक: पांच पुलिसकर्मियों ने युवकों को जमकर पीटा…फिर किया पेशाब पीने को मजबूर…

भोपाल। मध्य प्रदेश में जनता के रखवालों पर ही लोगों के साथ शर्मनाक घटना करने का आरोप लगा है। घटना भी ऐसी की सुनकर पुलिस विभाग का सिर शर्म से झुक गया है। अलीराजपुर के एक पुलिस स्टेशन के चार पुलिसकर्मियों पर नशे की हालत में कुछ लोगों के साथ मारपीट कर उनको पेशाब पीने पर मजबूर करने के गंभीर आरोप लगा हैं।

मामले की गंभीरता और लोगों के विरोध देखते हुए चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस स्टेशन की है। पीडि़तों ने बताया कि पुलिसकर्मी नानपुर फाट बांध के पास पिकनिक के लिए गए थे।



यहां किसी बात पर उनका कुछ लोगों से झगड़ा हो गया। पीडि़तों के परिवारों ने आरोप लगाया है कि घटना के वक्त पुलिसकर्मी नशे में थे। उन्होंने पहले 5 लोगों को पीटा और फिर पांचों को उनका पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया।


WP-GROUP

इस दौरान पुलिसवाले काफी गाली-गलौज भी कर रहे थे। हालांकि, पुलिसकर्मियों अपने पर लगे आरोपों से इनकार कर रहे हैं। अलीराजपुर के पुलिस सुपरिंटेंडेंट विपुल श्रीवास्तव ने बताया है कि नानपुर पुलिस स्टेशन प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें : 

स्वागत समारोह में अफरा-तफरी…कट कर अलग हो गई यूपी बीजेपी अध्यक्ष की उंगली…

Back to top button
close