देश -विदेश

बवाना आग: पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने घटना पर जताया शोक

नई दिल्ली। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग के कारण 17 जिंदगियां खाक हो गईं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच के आदेश दिए हैं और इसी बीच एक ऐसा विडियो सामने आया है, जिसमें एक बीजेपी नेता अपने सहयोगी से खुसफुसाते हुए कुछ कह रही हैं। वह कह रही हैं कि इस मामले पर हम कुछ नहीं कह सकते। भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गई, जो जहां था वहीं खाक हो गया और कई लोग लापता हैं। ऐसे में बीजेपी नेता और एनडीएमसी की मेयर प्रीति अग्रवाल के अपने सहयोगी से ऐसा कहना सवाल खड़े कर रहा है, वह घिरती नजर आ रही हैं। प्रीति अग्रवाल ने सहयोगी से कहा, ‘इस फैक्ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है इसलिए हम कुछ नहीं कह सकते। शनिवार शाम करीब 6 बजकर 20 मिनट पर सबसे पहले बवाना सेक्टर 5 की एक पटाखा फैक्ट्री के बेसमेंट और फस्र्ट फ्लोर पर लगी और तेजी से फैलती गई। आग पर काबू पा लिया गया लेकिन 17 लोगों की जानें चली गईं। घटना के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और कहा कि वह बचाव अभियानों पर नजर रख रहे हैं। सीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए 5 लाख रुपये और घायलों के लिए 1 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। घटनास्थल और महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में घायलों को देखने डॉ. हर्षवर्धन भी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने भी घटना पर शोक जताया।

Back to top button
close