रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें…नहीं तो पड़ सकते हैं परेशानी में…सुधार कार्य के चलते इन गाडिय़ों का परिचालन रहेगा प्रभावित…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत नागपुर-कलमना सेक्शन के मघ्य डाउन लाईन में आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु डाउन लाईन में दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को 19:45 बजे से दिनांक 31 अगस्त, 2019 को 06:45 बजे तक अर्थात 11 घंटे का अपग्रेडेशन का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरुप कुछ गाडियों को नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलेगी। जिसका विवरण इस प्रकार है –
परिवर्तित मार्ग नागपुर के स्थान पर ईतवारी होकर चलने वाली गाडियां-
01) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को गेवरारोड से चलने वाली 18237 गेवरारोड-अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस ।
02) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम -निजामुदीन समता एक्सप्रेस।
03) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार), को हावडा से चलने वाली 12222 हावडा-पूणे दूरंतो एक्सप्रेस।
04) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को हावडा से चलने वाली 12860 हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस।
05) दिनांक 30 अगस्त, 2019 (शुक्रवार) को निजामुदीन से चलने वाली 12807 निजामुदीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस।
06) दिनांक 29 अगस्त, 2019 को अमृतसर से चलने वाली 18237 अमृतसर-गेवरारोड छत्तीसगढ एक्सप्रेस ।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: ब्वॉयज हॉस्टल में प्रेमिका की हत्या…दोस्त से लिए 500 रुपए और ट्रेन में बैठकर हुआ फरार…