छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें…नहीं तो पड़ सकते हैं परेशानी में…कुछ दिन रहेगी कई ट्रेनें रद्द…

रायपुर। उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग का कार्य के कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।



रद्द होने वाली गाडियां :

19 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस एवं 20 अगस्त को अजमेर से चलने वाली 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी। 18 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18213 दुर्ग-अज़मेर एक्सप्रेस एवं 19 अगस्त को अजमेर से चलने वाली 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रदद रहेगी।


WP-GROUP

22 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस एवं 25 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रदद् रहेगी। आम जनता की सुविधा के लिए किए जा रहे ऐसे विकास कार्यों के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।

यह भी देखें : 

रायपुर: मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा में हुए शामिल…प्रदेश की खुशहाली के लिए की भोलेनाथ की पूजा-अर्चना…

Back to top button
close