क्राइमछत्तीसगढ़

धरसींवा में विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के टिकरीपारा में आज सुबह एक विवाहिता की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी को पुलिस ने सिलतरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका संतोषी पारधी 30 वर्ष की शादी झलप में हुई थी। किसी बात को लेकर उसका ससुराल पक्ष से अनबन चल रहा था। लिहाजा संतोषी पारधी अपने भाई अदावत पारधी के घर धरसींवा में आकर रहने लगी थी। पुलिस सूत्रों की माने तो अदावत पारधी के पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक घनश्याम पारधी की नीयत संतोषी को लेकर बुरी थी। आज सुबह अदावत पारधी किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान मृतका संतोषी घर में अकेली थी। आरोपी पड़ोसी युवक घनश्याम ने मौका पाकर आज सुबह संतोषी से छेडख़ानी शुरू कर दी। इस बात को लेकर संतोषी ने विरोध किया तो दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बताया जाता है कि इसी विवाद के चलते तैश में आए घनश्याम ने पास में पड़े पत्थर से संतोषी के सिर में वार कर दिया। इससे बुरी तरह से घायल संतोषी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर वारदात के बाद भाग निकले आरोपी घनश्याम को पुलिस ने सिलतरा के पास धरदबोचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है, वहीं शव पीएम के लिए भेज दिया है।

Back to top button
close