स्वास्थ्य कर्मियों की अनिश्चतकालीन हड़ताल 29 से

रायपुर। छग लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कर्मचारी संघ एवं छग तृतीय वर्ग शासकीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा पूर्व में दो चरणों में चलाये गये अभियान के तहत वेतनमान विसंगतियों को दूर करने एवं पदोन्नति की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था। बावजूद इसके अभी तक समस्याएं यथावत है। प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि तृतीय चरण में पांचवे एवं छठवें वेतनमान में 15 हजार रू कम मिलने की विसंगति दूर करने एवं पदोन्नति /क्रमोन्नति की मांग को लेकर प्रदेश स्तरीय अनिश्चतकालीन 29 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी छग शासन के मुख्य सचिव स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त मांगें पूर्ण करने का आग्रह किया गया था। अनिश्चितकालीन धरना जब तक मांगें पूर्ण नहीं होती है तब तक जारी रहेगा।