छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 11 संसदीय सचिव पर भी हो दिल्ली की तरह कार्रवाई : डॉ. चरणदास महंत

कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांगे्रस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा है कि निर्वाचन आयोग ने जिस तरह दिल्ली के विधायकों का निर्वाचन रद्द किया है, उसी तरह छत्तीसगढ़ के भी 11 भाजपा विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. महंत ने कहा कि दिल्ली में चुनाव आयोग ने आप पार्टी के 20 विधायकों का निर्वाचन लाभ के पद की वजह से शून्य किया है। वह स्वागतेय है। जब कभी भी कोई संवैधानिक पद पर होता है, तो ऐसे व्यक्ति को एक ही पद पर रहना चाहिए। ऐसे में दूसरे पद का लाभ नहीं लिया जा सकता। उन्होंने पांचवी अनुसूची का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने आदिवासियों की जमीन हड़प कर अडानी और उनके जैसे अन्य कंपनियों को देने की योजना बना ली है। इसके लिए नया कानून पास किया गया है। आदिवासियों को उजाडऩे की तैयारी कर ली गई है। नदियों का पानी बेच दिया गया है। कांग्रेस पर कोयला घोटाला का आरोप लगा कर हमें बदनाम किया गया। कोल ब्लॉक निरस्त किये गये और अब भाजपा सरकार उसी अडानी को ठेका दे रही।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं जकांछ सुप्रीमो अजीत जोगी के छग कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पर पीसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने के तंज पर डॉ.महंत ने चुटकी लेते हुए कहा है कि इसमें उन्हें क्या दिक्कत है। श्री पुनिया को राहुल गांधी ने महामंत्री नियुक्त किया है और पीसीसी चला रहे हैं तो अच्छी बात है। मुझे बड़ी जबावदारी मिली है, पीसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के अलावा सभी बड़े नेताओं को जवाबदारी सौपी गई है। सभी मिल कर बेहतर रिजल्ट देंगे, ऐसी हमारी पूरी कोशिश रहेगी। चुनाव में कांग्रेस 20 फ ीसदी महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करेगी।

Back to top button