छत्तीसगढ़

बसव राजू रायपुर के नए कलेक्टर

रायपुर। आईएएस बसव राजू को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। ओपी चौधरी के पद छोडऩे के बाद तत्काल प्रभाव से दीपक सोनी को कलेक्टर की जबावदारी सौंपी गई है।

राजधानी में कलेक्टर की नियुक्ति को लेकर शासन ने चुनाव आयोग से भी मार्गदर्शन मांगा था। चुनाव आयोग से हर झंडी मिलने के बाद नए कलेक्टर बसव राजू की नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। वर्तमान में बसव राजू कौशल विकास के प्रमुख के अलावा उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक की भू्मिका में थे। 2007 बैच के बसव राजू के स्थान पर उनका चार्ज यशवंत कुमार (आईएएस) को सौंपा गया है।

दिया गया है। बसव राजू की नियुक्ति के पहले अंकित आनंद के नाम पर चर्चा चल रही थी, लेकिन चुनाव आयोग को पहले अंकित आनंद का नाम भेजा गया था। लेकिन, अंकित की पोस्टिंग जनगणना निदेशक के रूप् में हो जाने के कारण आयोग ने फिर दोबार नाम मंगाया। दूसरी बार सरकार ने बसव राजू का नाम भेजा और आयोग ने इस पर मुहर लगा दी।

यह भी देखें : BREAKING : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह दिल्ली में BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे ! 

Back to top button
close