छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : 15 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर यातायात पुलिस करेगी वाहन चालकों को हेलमेट वितरण….भाइयों को हेलमेट गिफ्ट करने वाली बहनों को मिलेगा पुरस्कार….

रायपुर। दो पहिया वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा 5 अगस्त से 5 सितंबर 2019 तक हर हेड हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जरूरतमंद वाहन चालकों को पुराने हेलमेट या टूटे-फूटे हेलमेट के स्थान पर नया हेलमेट वितरण किया जा रहा है। यातायात पुलिस के इस अभियान को सफल बनाने राजधानी रायपुर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य संस्थानों द्वारा लगातार सहयोग की जा रही है जिसके तहत अब तक लगभग 500 वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया जा चुका है।
हर हेड हेलमेट अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2019 को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर दुपहिया चालकों को हेलमेट वितरण किये जाने का निर्णय लिया गया है
इसके अतिरिक्त इस रक्षा बंधन में भाइयों के दीर्घायु होने की कामनाओं के साथ अपने भाई की रक्षा हेतु उपहार स्वरूप हेलमेट गिफ्ट करने वाले भाई बहनों को रायपुर पुलिस द्वारा पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है इसके लिए भाई बहनों को रक्षाबंधन के दौरान हेलमेट गिफ्ट करते फोटो खींचा कर रायपुर पुलिस फेसबुक *Raipur Police पर एवं यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सएप नंबर *9479191234 पर इमेज (फोटो) नाम पता सहित भेजना होगा।
इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य रक्षाबंधन के माध्यम से भाइयों एवं बहनों को दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट धारण कराना है जिससे राजधानी रायपुर की यातायात सुगम एवं सुरक्षित करना है। बहनों से भी अपील है कि वे रक्षाबंधन के दौरान अपने भाइयों को लंबी उम्र के आशीर्वाद के साथ उपहार स्वरूप हेलमेट भेंट करें ताकि आपका भाई हमेशा सुरक्षित रहे।
15 अगस्त दिन गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर रायपुर पुलिस द्वारा हेलमेट वितरण किया जाना है। अत: ऐसे दोपहिया वाहन चालक जिनका हेलमेट टूट फूट गया है पहनने लायक नहीं है वे यातायात पुलिस रायपुर कार्यालय उपस्थित होकर पुराना हेलमेट जमा कर नया हेलमेट प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button