छत्तीसगढ़स्लाइडर

सीएम भूपेश बघेल ने किया एलान…मंत्री, विधायक रहेंगे नवा रायपुर में ताकि आवाजाही बढ़ेगी और धीरे-धीरे लोग वहां बसेंगे…

रायपुर। नवा रायपुर में खाली पड़े हाउसिंग बोर्ड के मकानों को जल्द भरने की कवायद में सरकार पूरी तरह से जुट गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुताबिक नवा रायपुर में जल्द ही विधायक और मंत्रियों को बसाया जाएगा।



मुख्यमंत्री की माने तो मंत्री और विधायकों के बसने से वहां आबादी भी बसेगी। ज्ञात हो कि सालों से नवा रायपुर में निर्माणाधीन हाउसिंग बोर्ड की मकानें खाली पड़ी है। नवा रायपुर में कुछ लोगों ने इनवेस्ट किया तो अधिकतर प्लाट और फ्लैट वहां खाली पड़े हैं।


WP-GROUP

राजधानी से ज्यादा दूरी और सुनसान होने की वजह से लोग वहां रहने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इसलिए यहां सालों से हाउसिंग बोर्ड की मकाने खाली पड़ी हैं। इससे सरकार को भी राजस्व की कमी आ रही है।

इसे देखते हुए प्रदेश के मुखिया ने इसका हल निकाला है और सबसे पहले विधायकों और मंत्रियों को वहां बसाने की सोच रहे हैं। विधायकों और मंत्रियों के बसने से लोगों की आवाजाही वहां ज्यादा होगी। फिर धीरे-धीरे लोग वहां बसेंगे।

यह भी देखें : 

5 वैज्ञानिकों की मौत 9 कि हालत गंभीर…राकेट चेकिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा…

Back to top button
close