देश -विदेश

दिल्ली के बवाना स्थित फैक्ट्रियों में लगी आग, 17 लोगों की जल कर मौत

नई दिल्ली. देश अभी मुंबई के पब के भीषण अग्निकांड के सदमें से उभरा भी नहीं था कि दिल्ली के बवाना में आग लगने की एक और घटना सामने आ गई. जहां शनिवार रात 17 लोगों की जल कर मौत हो गई. शनिवार को दिल्ली के बवाना में दो प्लास्टिक और एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से 17 लोग की मौत हो गई. इसके अलावा कई लोग झुलस गए. दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर आग से बचने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए थे. इससे पहले 29 दिसंबर 2017 को मुंबई के पब में लगी आग में 14 लोगों की जलकर मौत हो गई थी, जबकि 55 लोग झुलस गए थे. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इसके बाद हरकत में आई महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने गैर कानूनी तरीके से चल रहे सभी पब और रेस्तरां को ढहाने का आदेश दे दिया.

Back to top button
close