नक्सलियों ने 17 जगहों पर काटी सड़क…3 से 4 फीट के बड़े-बड़े गड्ढ़े किए…जवान पहुंचे और…

दंतेवाड़ा। जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने जमकर उत्पाद मचाया। जिले के नीलावाया गांव की सड़क को 17 जगहों पर 3 से 4 फीट के बड़े-बड़े गड्ढ़े कर काट दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सुरक्षा बल को दी गई। जिसके बाद बुधवार को जवान यहां मरम्मत के काम में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि यह वही इलाका है, जहां दूरदर्शन के कैमेरामैन की नक्सली मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी। 30 अक्टूबर 2018 को नीलावाया में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया था। इसकी कवरेज करने दूरदर्शन की टीम दंतेवाड़ा आई हुई थी।
टीम के नीलावाया के नजदीक पहुंचते ही सड़क किनारे घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सबसे आगे बाइक पर चल रहे दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद, एसआई रूद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई थी।
यह भी देखें :