Breaking Newsछत्तीसगढ़

नक्सलियों ने 17 जगहों पर काटी सड़क…3 से 4 फीट के बड़े-बड़े गड्ढ़े किए…जवान पहुंचे और…

दंतेवाड़ा। जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने जमकर उत्पाद मचाया। जिले के नीलावाया गांव की सड़क को 17 जगहों पर 3 से 4 फीट के बड़े-बड़े गड्ढ़े कर काट दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सुरक्षा बल को दी गई। जिसके बाद बुधवार को जवान यहां मरम्मत के काम में जुटे हुए हैं।



उल्लेखनीय है कि यह वही इलाका है, जहां दूरदर्शन के कैमेरामैन की नक्सली मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी। 30 अक्टूबर 2018 को नीलावाया में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया था। इसकी कवरेज करने दूरदर्शन की टीम दंतेवाड़ा आई हुई थी।
WP-GROUP

टीम के नीलावाया के नजदीक पहुंचते ही सड़क किनारे घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से सबसे आगे बाइक पर चल रहे दूरदर्शन के कैमरामैन अच्युतानंद, एसआई रूद्रप्रताप और सहायक आरक्षक मंगलू की मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह भी देखें : 

काम हो जाने के बाद ‘स्लीपिंग मोड’ में लैपटॉप रख सो गया इंजीनियर… हुआ जोरदार ‘ब्लास्ट’…फ्लैट में लगी भीषण आग…खुद घिर गया लपटों से तब खुली नींद…उसके बाद…

Back to top button
close