छत्तीसगढ़सियासत

कार्यकर्ताओं मेें राहुल गांधी ने भरा जोश : 2 पूर्व विधायक समेत 4 ने छोड़ा जनता कांग्रेस का दामन…

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्र्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने जहां एक ओर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है तो वहीं दूसरी ओर वहीं इससे कार्यकर्ताओ में एक नया उत्साह का संचार हुआ है। वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है।

बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक योगीराज सिंह, द्वारिका साहू छजकां किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व विधायक सक्ती सुरेन्द्र बहादुर सिंह एवं छजकां कोर कमेटी के डॉ. चंद्रिका साहू ने कांग्रेस प्रवेश किया है। उल्लेखनीय है कि जनता कांग्रेस को छोडऩे वाले द्वारिका साहू कई किसान आंदोलनों से भी हिस्सा ले चुके है एवं प्रदेश के एक बड़े किसान नेता के रुप में जाने जाते है।

यह भी देखें : राहुल गांधी ने कहा…चुन-चुन कर बांटेगे टिकट, पैराशूट की निकलेगी हवा, जो काम करेगा वह लाइन में सामने होगा, जो नहीं करेगा पीछे जाएगा…

Back to top button
close