
भिलाई। खुर्सीपार जोन 1 में शुक्रवार को दोपहर ढाई साल की एक बच्ची की नाले में डूबने से मौत हो गई। बच्ची का शव लगभग दो घंटे बाद घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मिला।
पुलिस ने बताया कि खुर्सीपार जोन-1 निवासी ढाई साल की बच्ची नुसरत परवीन आज दोपहर अपने घर के बाहर तेलहा नाला के पास भाई के साथ खेल रही थी।
इसी बीच वह नाले में गिर गई। बहन को नाले में डूबते देख भाई के आस-पास के लोगों को मदद के लिए आवाज लगाई। आवाज सुन पास खड़े कुछ लोग आए और नाले में छलांग लगाई। तब तक बच्ची बहाव में गुम हो गई थी। लोगों ने नाले में काफी देर तक बच्ची की तलाश करते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी सहित चार थानों के टीआई और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पहले जवानों ने बच्ची को आम लोगों के साथ मिलकर नाले में उतरकर ढूंढा। जब बच्ची का पता नहीं चला तब मौके पर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। लगभग दो घंटे तक पानी में टीम ने छान मारा तब घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी पर बच्ची का शव मिला।
यह भी देखें :
VIDEO: डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी…SSP आरिफ शेख ने की पुष्टि