देश -विदेश

पद्मावतः करणी सेना ने गुजरात के थियेटर में की तोड़फोड़, बसों में लगाई आग

गुजरात में थि‍एटर मालिकों द्वारा फिल्म पद्मावत की स्क्रीनिंग नहीं करने के फैसले के बाद भी इस फिल्म को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा. विरोध के चलते अब गुजरात के अहमदाबाद शहर के एक मल्टीप्लेक्स में जमकर तोड़फोड़ और मेहसाणा जिले में बसों में आग लगाने का मामला सामना आया है  हैरानी की बात ये ह‍ै कि जब पहले ही गुजरात के मल्टीप्लेक्स ऐसोसिएशन ने फ़िल्म पद्मावत को ना दिखाने का फेसला ले लिया है तो फिर विरोध किस बात को लेकर जारी है?

 

Back to top button
close