देश -विदेशसियासत
रैली की इजाजत नहीं, फिर भी अड़े जिग्नेश, दिल्ली में सुरक्षा सख्त

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी की आज प्रस्तावित हुंकार रैली से पहले ही विवाद हो गया है. मोदी सरकार के खिलाफ बुलाई गई इस रैली से पहले ही परमिशन को लेकर रैली आयोजित कर रहे संगठन और पुलिस आमने-सामने आ गए हैं. जिग्नेश मेवाणी और उनके समर्थक रैली करने पर अड़ गए हैं. राजधानी में जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पुलिस अंबेडकर पार्क भी पहुंच गई है, जहां मेवाणी अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. अखिल गोगोई रैली के लिए अंबेडकर पार्क पहुंच चुके हैं.