मनोरंजनस्लाइडर

इस मशहूर गायक पर लगे हैं अश्लील गाने लिखने का आरोप…अब जारी हुआ वारंट…

अश्लील गानों के मामले में कोर्ट में हाजिर न होने पर सीजेएम ने गायक हनी सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 11 सितम्बर को होगी।



वादी अमिताभ ठाकुर ने 31 दिसंबर 2012 को हनी सिंह के खिलाफ गोमतीनगर थाने में अश्लील और भद्दे गाने लिखने और गाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि ये गाने महिलाओं के प्रति असम्मान तथा गंभीर अपराध बढ़ाने के उत्प्रेरक का काम करते हैं।
WP-GROUP

मामले में पुलिस ने 27 जून 2013 को आरोपपत्र दाखिल किया था। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लखनऊ ने 23 दिसंबर 2013 को इस पर संज्ञान लिया था और गायक के खिलाफ समन जारी किया था। हनी सिंह के कोर्ट में हाजिर न होने के चलते जमानती वारंट का आदेश दिया गया।

यह भी देखें : 

66वें नेशनल अवॉर्ड की घोषणा….अंधाधुन, पद्मावत, बधाई हो, उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक का रहा जलवा…अंधाधुन बेस्ट फिल्म… आयुष्मान खुराना-विक्की कौशल बेस्ट एक्टर…देखें पूरी लिस्ट

Back to top button
close