Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन… समाज ने लिया संकल्प… गुटखा-तम्बाकू का नहीं करेंगे इस्तेमाल…शादी का खर्च करेंगे कम…

रायपुर। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्कूल शिक्षा व एसटी-एससी विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।



इस अवसर पर रायपुर कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने आदिवासी समाज को दिलाया संकल्प। वहीं आदिवासी समाज ने कई संकल्प लिए।
WP-GROUP

समाज ने ये संकल्प लिए-

  • – जमीन किसी को नहीं बेचेंगे, गिरवी नहीं रखेंगे। शादी का खर्च कम करेंगे।
  • – नशा मुक्ति के लिए प्रयास करेंगे।
  • – वाद-विवाद को कोर्ट-कचहरी के बजाय सामाजिक स्तर पर निपटाएंगे।
  • – जन्म-मृत्यु संस्कार के खर्च का निर्वहन सामाजिक स्तर पर।
  • – गुटखा, तम्बाकू जैसे चीजों का इस्तेमाल नहीं।
  • – सरकार के नीतियों व योजनाओं का लाभ समाज को दिलाने सरकार के साथ मिलकर प्रयास करेंगे।
  • – परिवार व समाज में महिलाओं की सम्मान, सुविधा व सुरक्षा करेंगे।



यह भी देखें : 

बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम हुआ कमजोर…बारिश थमा…छंटने लगे बादल…

Back to top button
close