Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: छत्तीसगढ़ हाट में सावन मेला आज से…CM करेंगे शुभारंभ…

रायपुर। राजधानी के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट में आज शुक्रवार से प्रारंभ होने वाले दस दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजिस इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार करेंगे।




छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि हाट में बने 24 पक्के स्टॉलों के अलावा यहां 20 अन्य स्टाफ निर्मित किया गया है। इसमें राज्य के विभिन्न जिले से आए 38 शिल्पकार एवं हाथकरघा के दस बुनकर सहकारी समितियों के साथ-साथ माटीकला बोर्ड तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के शिल्पकार हितग्राही भी भाग लेंगे। 
WP-GROUP

राजधानी में आयोजित होने वाले इस सावन मेले में खान-पान की दुकानों के अंतर्गत एनआरएलएम के महिला स्व.सहायता समूहों के द्वारा भाग लिया जाएगा। इस प्रकार कुल 60 शिल्पियों-हितग्राहियों- बुनकरों तथा खान.पान से संबंधित लोगों के द्वारा दुकान.स्टॉल लगाया गया है।

यह भी देखें : 

VIDEO: कोण्डागांव में बोले CM भूपेश बघेल…सरकार आदिवासियों के विकास के लिए कर रही काम…पगड़ी पहना और तीर-धनुष भेंट कर किया स्वागत…

Back to top button
close