Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: मतदाता सूची में अब 21 तक जोड़े जा सकेंगे नाम…

रायपुर। राज्य में होने वाले आगामी नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने की समयावधि में वृद्धि कर दी गयी है। अब राज्य के नागरिक 21 सितम्बर तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग की सचिव सु जिनेविवा किण्डो ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग को इस संबंध में प्राप्त सूचनाओं को दृष्टिगत रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।



उन्होंने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार एक जनवरी 2019 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए अब 21 सितम्बर तक दावे और आपतियां प्राप्त की जायेगी। 
WP-GROUP

इन दावे और आपत्तियों का निराकरण 24 सितम्बर तक किया जायेगा। दावे, आपत्तियों के निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील आदेश जारी होने की तिथि से 5 दिवस के भीतर की जा सकेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: धमतरी में लव जिहाद का मामला…सर्व हिन्दू समाज ने आज बंद का किया आह्वान…प्रशासन ने बुलाई बैठक…लेकिन नहीं बनी सहमति…

Back to top button
close