Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूल में फैला करंट…बाल-बाल बचे बच्चे…दर्जन भर विद्यार्थी घायल…

जगदलपुर। लोहांडीगुड़ा थाना क्षेत्र के मांडर शासकीय उच्चतर शासकीय शाला में कल करंट फैल गया। इसकी चपेट में आने से कई बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में स्कूल प्रबंधन ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।




पुलिस के मुताबिक यहां स्कूल भवन के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ था। मौसम खराब होने से बिजली का तार टूट गया और लाइन चालू होने और स्कूल भवन में नमी होने से करंट फैल गया।

स्कूल में उपस्थित छात्र-छात्राओं को करंट लगा, जिसमें बंटू ,खगेंद्र और खिलेंद्र की स्थिति गंभीर थी और नीलेंद्री, रूपाली, शांति, मनीता, रोशन, कुंभकरण और संजय को भी सामान्य चोटें आई हैं। 
WP-GROUP

सभी पीडि़त छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए सीएचसी लोहंडीगुड़ा लाकर डॉ. रितेश सिंह के देखरेख पर एडमिट किया गया। वर्तमान में सभी छात्र-छात्राओं की स्थिति सामान्य है।

यह भी देखें : 

प्रेमी को चकमा दे अन्य लोगों से मिलती थी प्रेमिका…पकड़े जाने पर हुआ विवाद…आवेश में आकर प्रेमी ने कर दिया ये खतरनाक काम…

Back to top button
close