छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिक्षक ने लगाई फांसी…पुलिस को मिला सुसाइट नोट…लिखा है स्कूल में आकर बार-बार करते है गाली गलौच…

रायपुर। बसंत नगर के सागौन प्लांट में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली है। मौके पर एक सुसाइट नोट भी बरामद किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम बोगर के प्राथमिक शाला में हेड मास्टर था।



भानुप्रतापपुर कर्मचारी कॉलोनी में निवासरत शिक्षक कार्तिक राम-रामटेके ने आत्महत्या कर ली है। घटना स्थल से जो नोट मिला है वे बेहद ही मार्मिक व पीड़ा पहुंचाने वाला है। शिक्षक ने सुसाइट नोट में अपने हस्ताक्षर के साथ लिखा है कि मै इतने साल की नौकरी में किसी से गलत काम नही किया हूं, मेरे को स्कूल में आकर दारू के नशे में बार बार गाली गलौच करता है, इससे परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं।


WP-GROUP

घटना के संबंध में अब यह जांच का विषय है कि शिक्षक कार्तिक राम रामटेके के साथ किसने और क्यों गाली गलौच किया है, जिसने शिक्षक को इतना बड़ा कदम उठाने को मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जाचं में लगी है।

यह भी देखें : 

विश्व आदिवासी दिवस पर कृषि विभाग की कार्यशाला…अधिकारी कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश…विभाग ने जारी किया आदेश

Back to top button
close