Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS: छत्तीसगढ़: भारी बारिश का असर…तुमनार नदी उफान पर…सडक़ मार्ग से टूटा बीजापुर का संपर्क…लगा लंबा जाम…

बीजापुर। भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ में हालत बिगड़ते जा रहे हैं। वहीं संभाग मुख्यालय से बीजापुर जि़ले का संपर्क कट गया है। इसके चलते नेशनल हाईवे जगदलपुर बीजापुर मार्ग बंद हो गया है।



ऐसा बांगापाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी के उफान पर आने के चलते हुआ है। बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। सडक़ के दोनों लगा वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।
WP-GROUP

इधर, सुकमा जिले में पिछले कई घण्टों से लगातार बारिश हो रही है। इससे अब फिर से नदी नालों का जल स्तर बढ़ रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार कल यहां शबरी नदी के बढ़ते जल स्तर का जायजा लेने झापरा पुल पहुंचे।



कलेक्टर ने लोगों को उफनती नदी नालों को पार नहीं करने की अपील है, साथ ही सर्तक और सावधान रहने को अनुरोध किया हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को भी बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में झमाझम बारिश…नदी-नाले उफान पर…दलदल सिवनी से धनेली टेकारी मार्ग बंद…रोड से 8 फीट ऊपर बह रहा पानी…जगदलपुर अलर्ट…

Back to top button
close