वायरल

प्रेम विवाह के बाद पता चली ससुराल की सच्चाई, दुल्हन ने दूसरे दिन ही छोड़ दिया घर, गम में पति कुएं में कूद गया

तमिलनाडु के ओमालुर के पास कोट्टागोंडापट्टी में एक व्यक्ति ने शादी के तीन दिन बाद ही आत्महत्या कर ली। दरअसल युवक की पत्नी ससुराल में टॉइलट न होने पर अगले ही दिन ससुराल छोडक़र चली गई थी। उसके मायके से वापस न आने पर दुखी होकर युवक ने सुसाइड कर लिया। उसकी लाश घर के पास बने कुएं से गुरुवार को बरामद की गई।//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

पुलिस ने बताया कि शिवाजी के बेटे चेल्लातुरई ने बीई किया था। वह एक सुपरमार्केट में सेल्समैन था। दीपा भी उसी के साथ सुपरमार्केट में काम करती थी। दोनों के प्रेम संबंध हो गए। दोनों अलग-अलग समुदाय के थे लेकिन उनकी जिद के आगे माता-पिता शादी के लिए राजी हो गए।
दोनों की शादी 23 सितंबर बीते रविवार को हुई। दीपा विदा होकर ससुराल आई तो यहां उसे पता चला कि ससुराल में टॉइलट नहीं बना है। सभी पब्लिक टॉइलट का प्रयोग करते हैं। इस बात को लेकर उसका चेल्लातुरई के साथ झगड़ा हुआ।//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

दीपा ने शर्त रखी कि अगर वह चाहता है कि वह वापस आए, तो जब तक घर में टॉइलट नहीं बनता वह होटेल में कमरा बुक करे और उसके साथ वहीं रहे। चेल्लातुरई ने कहा कि वह होटेल नहीं बुक कर सकता लेकिन उसने वादा किया कि दस दिनों में वह टॉइलट बनवा लेगा। हालांकि दीपा नहीं मानी और शादी के अगले ही दिन 24 सितंबर को ससुराल छोडक़र मायके चली गई।
चेल्लातुरई उसे मनाने के लिए ससुराल पहुंचा लेकिन दीपा ने वापस आने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह दुखी होकर वापस आ गया और देर रात घर के पास कुएं में छलांग लगा दी। आत्महत्या करने से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत का वह खुद जिम्मेदार है। उसकी पुलिस और घरवालों से प्रार्थना है कि दीपा को परेशान न किया जाए।

यह भी देखे : दुल्हन को छोड़ दोस्त के साथ भाग गया दूल्हा, एक दिन बाद ही होने वाली थी शादी….

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471