देश -विदेश
पाक की गोलीबारी में 4 जवान शहीद, 5 नागरिकों की मौत

जम्मू। भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी गोलाबारी में अब तक 9 भारतीय लोगों की जान जा चुकी है। वहीं बीएसएफ और सेना के दो-दो जवान शहीद हुए है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी एसपी वैद ने बताया कि अब तक चार जवान शहीद हुए है। वहीं 5 नागरिकों की भी जान गई है। 17 जनवरी से पाक की ओर से किए गए सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है, जिसकी वजह से तनाव जारी है। सीजफायर तोडऩे पर भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से शनिवार को भी परगवाल, कृष्णा घाटी और अखनूर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया गया है।