Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

राज्य के BJP अध्यक्ष हुए कोरोना पॉजिटिव… अस्पताल में भर्ती…

कोलकाता. पश्चिम बंगाल बीजेपी (West Bengal BJP) के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.



स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि घोष को हल्का बुखार था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि घोष को 102 डिग्री बुखार है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनका ऑक्सीजन का स्तर सामान्य है. चिंता की कोई बात नहीं है.

पिछले दो दिनों से घोष की तबियत खराब थी जिसके बाद उन्होंने कोविड-19 की जांच कराई.

बता दें कि पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष घोष कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अपने विवादित बयानों से कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस सहित हर तरह के वायरस से लड़ने की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.

Back to top button
close