रायपुर: जेल में कैदियों को राखी बांधने आज से पंजीयन शुरू…केवल बहने ही जा सकती हैं अंदर…

रायपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध बंदियों को राखी बांधने के लिए केवल बहनों को प्रात: 8 बजे से शाम 3 बजे तक जेल के अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी।
जेल अधीक्षक से मिली जानकारी अनुसार इसके लिए बहनों को 7 अगस्त से 14 अगस्त तक कार्यालयीन समय में पंजीयन कराना होगा। बहनों को अपने साथ मात्र 100 ग्राम मिठाई ले जाने की अनुमति होगी।
इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री अंदर नहीं ले जा सकेंगी। केन्द्रीय जेल में रक्षाबंधन के लिए पहले पंजीयन कराने वाले बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुलाकात करने वाली बहनों को सुरक्षागत कारणों से रक्षाबंधन के दिन पंजीयन पहले नहीं होने की स्थिति में मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाएगी। बंदियों को राखी बांधने वाली बहनों को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा, जिसकी जांच पश्चात ही जेल में प्रवेश दिया जाएगा।
यह भी देखें :