Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासत

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने CM पर साधा निशाना…कहा…धारा 370 समाप्ति पर भूपेश बघेल अपना मंतव्य स्पष्ट करें…ऐतिहासिक-निर्णय को संविधान की हत्या कहना हास्यास्पद…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर वे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान से सहमत हैं या नहीं।

उन्होंने कहा आज जब पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय से उत्साहित हैं, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री चुप्पी, समझ से परे है।



श्री कौशिक ने कहा कि झारखण्ड तक में किसी नक्सली की गिरफ्तारी पर भी अपनी प्रतिक्रिया देने वाले भूपेश बघेल राष्ट्रहित के इतने बड़े विषय पर मौन साधे हुए हैं।

उन्हें स्पष्ट करना चाहिए उनके ही मंत्रिमंडल के सदस्य जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने पर अपना विरोध सार्वजनिक तौर पर दर्ज करा चुके हैं, तो इस विषय पर क्या भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव के साथ हैं, यह स्पष्ट होना चाहिए।
WP-GROUP

श्री कौशिक ने कहा कि सिंहदेव को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि धारा 370 हटाने पर संविधान की हत्या कैसे हुई।

श्री कौशिक ने कहा कि आपातकाल लगाकर, चुनी हुई सरकारों को तानाशाही पूर्वक बर्खास्त करते रहने वाली कांग्रेस के मंत्री एक ऐतिहासिक-निर्णय को संविधान की हत्या कह रहे, यह हास्यास्पद ही है। कांग्रेस नेता का यह बयान खिसियानी बिल्ली खंभा नोचें जैसा है।

यह भी देखें : 

संविदा पर नियुक्त डॉक्टर होंगेे नियमित…आदर्श सेवा नियम का राजपत्र में प्रकाशन…इससे प्राध्यापकों की भर्ती में आएगी तेजी…

Back to top button
close