छत्तीसगढ़स्लाइडर

पैरोल पर रिहा फरार बंदी को 11 महिने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जगदलपुर: थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में दण्डित बंदी विकास दास को केन्द्रीय जेल जगदलपुर से अस्थाई मुक्ति पैरोल पर 27 मई 2020 को रिहा किया गया था, जिसे पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल प्रवेश नहीं होकर लगभग एक वर्ष तक फरार रहा था। जिसके पता तलाश हेतु थाना में टीम गठित कर, लगातार पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान आज फरार बंदी विकास दास पिता बालकदास उम्र 48 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

फरार बंदी विकास दास धारा 148, 302 भादवि के अपराध में आजीवन कारावास की सजा का भुगतान कर रहे थे जिसे अस्थाई पैरोल पर रिहा किया गया था। जो छुट्टी अधिनियम की अवहेलना कर, लगभग 11 महिनों से फरार होकर छिंपकर रहना व जेल दाखिल नहीं होना स्वीकार किया। आरोपी विकास दास का कृत्य अपराध धारा 229-ए भादवि, छग बंदी संशोधन अधिनियम की धारा 31-घ का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया।

Back to top button
close