Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: सुषमा के अंतिम दर्शन कर भावुक हुए PM मोदी…फफक पड़े रामगोपाल…

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफ़ी भावुक हो गए और श्रद्धांजलि देते समय वह रो पड़े। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुषमा स्वराज को उनके घर पर पहुँचकर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी साथ रहीं।

 

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भावुक हो गए। सुषमा के पति स्वराज से मिलते वक्त वह अपने आंसू नहीं रोक पाए।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुँचे। लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुँचे। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, बीजेपी के कार्यकारी प्रमुख जेपी नड्डा सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी।
WP-GROUP

भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइन्स यानी एम्स में अंतिम साँस ली। सुषमा काफ़ी दिनों से बीमार चल रही थीं। ख़बरों के मुताबिक़, हार्ट अटैक आने के बाद सुषमा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यह भी देखें : 

70 मिनट तक सुषमा स्वराज ने लड़ी मौत से जंग…बचा न पाए जान तो फूट-फूटकर रोने लगे AIIMS के डॉक्टर…

Back to top button
close