छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

18 जिलों का दौरा कर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने किया कार्यकर्ताओं को रिचार्ज…जिला और ब्लाक संगठन की समीक्षा जारी…

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश का दौरा कर सभी मोर्चा संगठन, जिला एवं बूथ स्तर के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं से मिल रहे है। मोहन मरकाम 18 जिलों का दौरा कर चुके है और शेष जिलों में उनका दौरा कार्यक्रम चल रहा है।

दौरे में स्पष्ट संदेश दे रहे है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यकाल में संगठन मजबूत हुआ, जिसके परिणाम स्वरूप 90 विधानसभा सीटों में 68 सीट में कांग्रेस का परचम लहराया हैं।



मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार के जनहितैषी फैसलों किसानों का कर्जा माफ, धान खरीदी 2500 प्रतिक्विंटल, बिजली हाफ, छोटे प्लाटो की रजिस्ट्री पर लगी बेनको हटाना, आदिवासियों के जमीन को वापस लौटाना, तेंदूपत्ता का मूल्य 4 हजार रूपए प्रतिबोरा, गुमाश्ता लाइसेंस के हर वर्ष नवीनीकरण से मुक्ति, छत्तीसगढ़ के सभी परिवारों को नया राशन कार्ड, गरीब परिवारों को 35 किलो चावल, बस्तर में चना के साथ गुड़ वितरण, युवाओं के लिये 15 हजार शासकीय पदों में भर्ती, पुलिसकर्मियों को सप्ताहिक अवकाश, सिंचाई कर माफ, भूमिहीनों को पट्टा, कुपोषण हटाना जैसे महत्वपूर्ण निर्णय से हो रही जनहितैषी कार्यो को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को करना है।


WP-GROUP

नगरीय निकायों को 5-5 करोड़ रू. का बजट दिया है। पूर्व की भाजपा सरकार ने नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से वित्तीय अधिकार छीन लिये गये थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को वित्तीय अधिकार वापस दिया है।

आगे ठाकुर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बलौदाबाजार सहित भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर, चांपा, बिलासपुर, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग राजनांदगांव, बेमेतरा, कवर्धा, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर जिलों में बैठक कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की 6 महिने की उपलब्धियों की पुस्तक कार्यकर्ताओं को वितरित कर जनता को सच्चाई बताकर विपक्षी दलों के भ्रामक प्रचार-प्रसार को कड़ाई से रोकने निर्देशित किया हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: शहर में सौर ऊर्जा व बैटरी चलित वाहनों को दे बढ़ावा…ऐतिहासिक विरासत को सहेज कर शहर को बनाए सर्व सुविधायुक्त…स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक सुंदरानी ने ली बैठक

Back to top button
close