क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: शादी में गए दो लोगों के घर हुई चोरी… 53 तोला ज्वेलरी पार…

जामुल के शिवपुरी इलाके में दो घरों के ताले तोड़कर बदमाश 53 तोला से अधिक चांदी व सोने के जेवर चोरी कर ले गए। पुलिस ने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर एक ही एफआईआर में दोनों मामलों को मिलाकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की एफआईआर क्रमांक 0576/20 के मुताबिक शिकायतकर्ता चुन्नूलाल देवांगन निवासी शिवपुरी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत केस दर्ज किया है।



चुन्नूलाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह घर लौटा तो घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा पड़ा था। अंदर गया तो समान बिखरा पड़ा था। बेडरूम में रखी अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। बदमाश अलमारी में रखे एक चांदी का कमर पट्टी 10 तोला, चांदी का पायल 3 नग, चांदी का सिक्का 5 तोला, सोने का मंगल सूत्र आधा तोला, चांदी का बिछिया 3 नग कीमती करीबन 30,000 रुपए गायब थे।

इसी तरह पड़ोसी करीश राम साहू के घर से चांदी का लच्छा करीबन 26 तोला, चांदी की ऐंठी 1 जोड़ी करीबन 17 तोला एवं पुराने दो मोबाइल कीमती करीबन 15 हजार रुपए चोरी हो गए। वह 6 दिसंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे घर में ताला लगाकर अपने मामा ससुर के घर गया था।

Back to top button
close