क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: पूर्व सरपंच हीरा तस्करी करते गिरफ्तार…साढ़े चार लाख के 32 नग हीरा बरामद…

गरियाबंद। प्रदेश में एक पूर्व सरपंच को हीरा तस्करी करते हुए पुुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से साढ़े चार लाख रूपये का हीरा बरामद किया गया है।

मैनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मैनपुर से महज 2 किमी. दूर नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद-मार्ग में ग्राम गौरघाट में एक व्यक्ति हीरें बेचने के फिराक में घुम रहा है।



पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उक्त व्यक्ति को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 32 नग हीरें बरामद किए गए, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रूपये आंकी गई है।

आरोपी का नाम रूपेश कश्यप ग्राम पंचायत मैनपुर का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही कर रही है।

Back to top button
close