Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
22 की मौत, 2599 नए केस: छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 40,000 के पार… पिछले 4 दिनों में 9000 से ज्यादा नए मामले… एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 20,000 के पार… देखें आपके जिले का हाल…

अभी-अभी कुल नए 911 कोरोना से पीड़ित पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई, जिसमें रायपुर से 298, राजनांदगांव से 127, दुर्ग से 101, कोरबा से 73, दंतेवाड़ा से 37, महासमुंद से 36, धमतरी से 33, रायगढ़ से 32, सूरजपुर से 31, बस्तर से 30, कांकेर से 29, सुकमा से 20, जांजगीर-चांपा से 19, मुंगेली से 11, बेमेतरा व कबीरधाम से 09 09, कोरिया से 04, बिलासपुर, सरगुजा, जशपुर से 02-02, गरियाबंद से 01, अन्य राज्य से 05 ।
आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
COVID UPDATE
911 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई ,आज राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 2599 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/SYrp05zdQQ— Health Department CG (@HealthCgGov) September 4, 2020





