छत्तीसगढ़ : फिर जारी हुआ मौसम विभाग का रेड अलर्ट…अगले दो दिनों तक कुछ हिस्सों में जोरदार होगी बारिश…

रायपुर। राज्य में आगामी 48 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर इस दौरान अतिभारी बारिश से अप्रत्याशित भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी पट्टी गंगापुर, हिसार, मैनपुरी, मिर्जापुर, रांची, जमशेदपुर होते हुए उत्तरी बंगाल की खाड़ी के पास ऊपरी हवा में सक्रिय गहन अवदाब के केन्द्र तक जा रही है।
वहीं गुजरात के निकट बना तगड़ा सिस्टम इस समय चक्रवाती सिस्टम से होते हुए गहन अवदाब क्षेत्र तक जा रही है और यह उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी को पार करते हुए उत्तरी महाराष्ट्र, दक्षिणी छत्तीसगढ़ी, दक्षिण ओडिशा तक विस्तृत हो गया है।
इस सिस्टम का झुकाव दक्षिण दिशा की ओर बना हुआ है। यह सिस्टम ऊपरी हवा में 3.6 किमी की ऊंचाई से लेकर 7.6 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है। इधर बंगाल की उत्तरी दिशा और इससे लगे आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी, इससे लगे आसपास के इलाके, तटीय इलाके में सक्रिय था अब गहन अवदाब क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यह मजबूत सिस्टम इस समय उत्तरी बंगाल की खाड़ी, तटीय इलाके, उत्तरी ओडिशा, पश्चिम बंगाल पर केन्द्रित हो गया है।
यह सिस्टम विस्तृत होकर वर्तमान में बालोसोर से 160 किमी दक्षिण-पूर्व से लेकर ओडिशा, दीघा, पश्चिम बंगाल के दक्षिण पूर्व में 130 किमी तक फैला हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार यह गहन अवदाब क्षेत्र और ज्यादा मजबूत होगा और आने वाले चौबीस घंटों के दौरान यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है।
इधर राज्य के निकट बने गहन अवदाब क्षेत्र और मजबूत सिस्टम और चक्रवाती संचरण के असर से प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर अतिभारी बारिश के साथ ही अप्रत्याशित अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।
मौसम विभाग ने मजबूत सिस्टम और होने वाले अतिभारी बारिश के मद्देनजर रेड अलर्ट जारी करते हुए राहत आयुक्त की ओर सूचना प्रेषित कर दी है।
इधर राजधानी रायपुर में भी दोपहर को अचानक आसमान में छाए बादल घने हो गए और करीब एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इससे उमस और गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश तथा कहीं-कहीं पर अतिभारी बारिश की संभावना जताई है।
यह भी देखें :