Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: नवजात शिशु का शव मिला…झाडिय़ों में फंसा हुआ था…

गरियाबंद। जिले के पांडुका पुलिस को एक नवजात शिशु का शव मिला है। शव को सहसपुर के पास स्थित नाले में ढाडिय़ों के बीच फेंका गया था। पुलिस मौके पर पहुंच विवेचना में जुट गई है।





WP-GROUP

बताया गया कि आज सुबह कुछ ग्रामीण जा रहे थे तो नवजात शिशु (बालक) का शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गांव में दी। कुछ देर बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि पूरा मामला अवैध गर्भपात का हो सकता है। घटना स्थल से कुछ दूर में सहसपुर घटारानी मार्ग है।

यह भी देखें : 

रायपुर: सिद्धीकी ब्रदर्स 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए जेल…पुलिस कोई अहम जानकारी नहीं कर पाई हासिल…

Back to top button
close