छत्तीसगढ़सियासत

EXCLUSIVE: अंबिकापुर से एक नहीं 3 बाबा लड़ेंगे चुनाव…अंतिम लिस्ट जारी

रायपुर। अंबिकापुर में तीन बाबा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ दो और उम्मीवादर इस बार अंबिकापुर से मैदान में होंगे जिनके नाम के बाद बाबा लगा हुआ है, जो और दो प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं उनमें 7 नंबर पर है टीएस सिंह (बाबा) और 15 नंबर है टीएस सिंह (बाबा)।

जारी सूची में दो नंबर पर टीएस सिंहदेव (बाबा) है, लेकिन जो लिस्ट जारी हुई है उसमें टीएस सिंहदेव बाबा नहीं बल्कि टीएस बाबा लिखा हुआ है। उनके नाम के समाने इंडियन नेशनल कांग्रेस अंकित है और पंजा का निशान है।

ऐसे ही जिनका नाम सात नंबर पर अंकित है उनके सामने जनता कांग्रेस लिखा है और उनका निशान है चक्की। ऐसे ही 15 नंबर पर जिनका नाम लिखा है वह निर्दलीय उम्मीदवार है और उनका निशान है लकड़ी की गाड़ी।

यह भी देखें :  विधानसभा चुनाव 2018: पीसीसी ने नियुक्त किए लोकसभावार समन्वयक, रायपुर में प्रमोद, बिलासपुर में अटल, बस्तर में छबिन्द्र, रायगढ़ में सरजिंयस मिंज…देखें पूरे नाम… 

Back to top button
close