Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

LIVE: PDP सांसदों ने किया कपड़े फाड़ प्रदर्शन…जम्मू-कश्मीर से अलग हुआ लद्दाख…मिला केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा…

  • 12:18
    कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद पीडीपी सांसदों ने राज्यसभा में कपड़े फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया।

  • 12:10
    बहुजन समाज पार्टी ने धारा 370 पर मोदी सरकार के संकल्प का राज्यसभा में समर्थन किया।
  • 11:50
    सरकार ने कश्मीर से आर्टिकल 35A और 370 को हटाने का ऐलान किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में इसकी घोषणा की है. बीजेपी लंबे वक्त से आर्टिकल 370 और 35A का विरोध करती आई है. ऐसे में जानना जरूरी है कि आखिर क्या है आर्टिकल 370 और 35A? इसके खत्म होने से जम्मू-कश्मीर पर क्या असर पड़ेगा?
  • 11:42
    जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। साथ ही साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग किया गया है।
  • 11:35
    अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश कर दिया है। जिसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
  • 11:27
    अमित शाह के संकल्प पेश करने के बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हो रहा है। हंगामे के बीच कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद अपनी बात रख रहे हैं।
    राज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले हंगामाराज्यसभा में अमित शाह के बयान से पहले कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर की स्थिति का मसला उठाया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को हाउस अरेस्ट किया गया है। ऐसे में गृह मंत्री को घाटी की स्थिति पर बयान देना चाहिए।
    इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें उनकी बात कहने दी जाए।
  • 10:40
    राष्ट्रपति से मुलाकात कर सकता है विपक्षसंसद में कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष के नेताओं ने बैठक की है। कश्मीर मसले पर हुई इस बैठक में हर तरह के विकल्प पर चर्चा हुई है। इस बीच सूत्रों की मानें तो इस मसले पर विपक्ष राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर सकता है।

Back to top button
close