छत्तीसगढ़स्लाइडर

काम में अनियमितता…जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव का बोर्ड निलंबित…कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित…

रायपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के बोर्ड को अनियमितता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ द्वारा कल 3 जुलाई को इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।



पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ ने बोर्ड के निलंबन की अवधि में बैंक के कामकाज के प्रबंध के लिए कलेक्टर राजनांदगांव की अध्यक्षता में प्रबंध समिति गठित कर दी है। नाबार्ड द्वारा नामांकित अधिकारी और उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, राजनांदगांव इस समिति के सदस्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव इसके सदस्य सचिव होंगे।
WP-GROUP

ज्ञातव्य है कि पंजीयक सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के बोर्ड को हटाने के लिए छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 53 की उप धारा 2 के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत विभिन्न अनियमितताओं के संबंध में जारी की गई कारण बताओ सूचना के जबाब में बोर्ड द्वारा दिए गए तर्कों का गुण दोष के आधार पर परीक्षण किया जा रहा है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/08/suspension-order.pdf” title=”suspension order”]

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: राज्य में कल से फिर झमाझम बारिश के आसार…बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम…

Back to top button
close