रायपुर: पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला आज से…मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे मुख्य अतिथि…

रायपुर। हिंदी समाचार पत्र सम्मेलन एवं रायपुर प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन आज एवं कल न्यू सर्किट हाउस के सभागार सिविल लाइंस रायपुर में आयोजित किया गया है।
उक्त कार्यशाला में देश के ख्याति प्राप्त संपादक शीतला सिंह फैजाबाद प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रोफेसर बलदेव राज गुप्ता दिल्ली, डॉ सुमन गुप्ता पूर्व सदस्य पीसीआई, प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य सैयद रजा हुसैन, रिजवी लखनऊ पीसीआई के सदस्य ,प्रभात उड़ीसा सूर्यमणि चौहान बिजनौर प्रवीण कुमार जैन झांसी अशोक कुमार जैन छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न प्रकार कार्यशाला में अपनी उपस्थिति देकर पत्रकारों को प्रशिक्षित करेंगे।
पत्रकारवार्ता में प्रेस कांउसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ के सदस्य प्रदीप कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति चंद्रमौलि कुमार प्रसाद चेयरमैन प्रेस काउंसलिंग ऑफ इंडिया नई दिल्ली होंगे।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मंत्री प्रेमसाय टेकाम, शिवकुमार डहरिया, महापौर प्रमोद दुबे सहित राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
यह भी देखें :