Breaking Newsखेलकूदट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

IND vs WI: नवदीप सैनी का ड्रीम डेब्यू…पहले ही मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…

वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में नवदीप सैनी ने भारत के लिए धमाकेदार डेब्यू किया। 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सैनी ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स बना दिए।

नवदीप सैनी ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में एक मेडन सहित सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए। नवदीप सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड दिया गया।

इस मैच में सैनी ने वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका और नया रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल क्रि‍केट में पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंकने वाले नवदीप सैनी पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।



वर्ल्ड क्रिकेट में इससे पहले सिर्फ 3 और खिलाड़ि‍यों ने ऐसा कारनामा किया है। टी-20 इंटरनेशनल क्रि‍केट में इससे पहले न्‍यूजीलैंड के जीतन पटेल, पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद आमिर और सिंगापुर के जनक प्रकाश ने पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका है।

लेकिन नवदीप सैनी और जनक प्रकाश दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने अपने पहले ही मैच में पारी का आखिरी ओवर मेडन फेंका हो। दुनिया में ये कारनामा अब तक कोई और खिलाड़ी नहीं कर पाया है।



सैनी ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके। टी-20 में अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट लेने वाले सैनी दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले 2009 में प्रज्ञान ओझा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच के पहले ही ओवर में दो विकेट झटके थे।

इसके अलावा नवदीप सैनी टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। नवदीप सैनी से पहले दिनेश कार्तिक, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, अक्षर पटेल और बरिंदर सरां डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीत चुके हैं।
WP-GROUP

टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ (भारत)
दिनेश कार्तिक विरुद्ध द. अफ्रीका 2006
प्रज्ञान ओझा विरुद्ध बांग्लादेश 2009
एस बद्रीनाथ विरुद्ध वेस्टइंडीज 2011
अक्षर पटेल विरुद्ध जिम्बाब्वे 2015
बरिंदर सरां विरुद्ध जिम्बाब्वे 2016
नवदीप सैनी विरुद्ध वेस्टइंडीज 2019

यह भी देखें : 

इस फ्रेंडशिप डे राशि अनुसार जानें कैसा दोस्त बनेगा आपका ‘Friend Forever’

Back to top button
close