ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

आफत की बारिश के बीच मौज-मस्ती करने पिकनिक गई थी छात्राएं…पड़ गए लेने के देने…अचानक बढ़ गया झरने का पानी…4 बह गईं…3 की बची जान…एक शव बरामद…

मुंबई में इन दिनों भीषण बारिश का कहर जारी है। प्रशासन सहित केंद्र सरकार की कई टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों से बाहर ना निकले। इस बीच मुंबई से ही एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि यहां नवी मुंबई स्थित पांडवकडा फॉल में चार छात्रा डूब गई हैं।

मीडिया में आ रही खबरों में बताया जा रहा है कि छात्राएं पिकनिक के लिए सुबह यहां पहुंची थीं। इस दौरान अचानक तेजी से आए पानी में चारों छात्राएं बह गईं। जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. इसमें एक छात्रा का शव बरामद भी कर लिया गया है।



बताया जा रहा है कि 7 युवतियां पिकनिक मनाने पांडवकडा इलाके में आई थीं, तभी तेज बारिश के कारण अचानक आए बाढ़ में 4 लड़कियां बह गईं. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस मदद के लिए आगे बढ़ी। 
WP-GROUP

कोशिश करके पुलिस ने तीन लड़कियों को किसी तरह बचा लिया. बताया जा रहा है कि चार छात्राएं बारिश में बह गई हैं. पुलिस को उनके बारे में कोई जानकारी अभी तक उन्हें नहीं मिल पाई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: जीत का जश्न मना रहे थे श्रीलंका के खिलाड़ी… स्टेडियम में ही दौड़ाने लगे ईनाम में मिली बाइक…तभी हुआ ये हादसा…और दौड़ पड़े…

Back to top button
close