छत्तीसगढ़स्लाइडर

संविदा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के वेतन में…10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी

रायपुर। राज्य सरकार ने संविदा में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ संविदा नियम 2012 में मिली शक्तियों के आधार पर वेतन का पुनरीक्षण किया है।





WP-GROUP

1 जुलाई 2019 से प्रभावशील इस आदेश को लागू करने विभाग ने राज्य के सभी विभागों, कमिश्नरों, कलेक्टरों, राजस्व मंडल को पत्र भेज दिया है। पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार अब सबसे लोवर लेवल का वेतन 11360 रुपए और सबसे हायर लेवल पर 94430 रुपए होगा। वित्त विभाग के अधिकारियों की माने तो हर दो-तीन साल में महंगाई को देखते संविदा वेतन का निर्धारण किया जाता है।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2019/08/16-2.pdf” title=”16″]

यह भी देखें : 

2 उप पुलिस अधीक्षक..5 टीआई सहित आरक्षकों का…ACB और EOW से प्रतिनियुक्ति समाप्त…भेजा PHQ

Back to top button
close