छत्तीसगढ़स्लाइडर

फिरोज सिद्दीकी को पुुलिस आज करेगी कोर्ट में पेश…जमानत याचिका पर होगी सुनवाई…

रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में गिरफ्तार फिरोज सिद्दीकी को सिविल लाइन पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट ने फिरोज सिद्दीकी को सिविल लाइंस पुलिस को दो दिन की पुलिस रिमांड पर दी थी। आज चार बजे तक पुलिस फिऱोज़ को कोर्ट के समक्ष पेश करेगी। जहां जमानत याचिका पर सुनवाई की जाएगी।



ज्ञात हो कि फिरोज सिद्दीकी के वकील शाहिद सिद्दीकी ने सीजीएम भूपेंद्र बासनेकर की कोर्ट में बुधवार को जमानत की अर्जी लगाई थी। फिरोज सिद्दीकी की ओर से कोर्ट में यह दलील दी गई कि अंतागढ़ टेपकांड मामले के वह मुख्य गवाह है इसलिए उन्हें झूठे केस में फसाने की साजिश की जा रही है।


WP-GROUP

फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ पप्पू फरिश्ता ने शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि फिरोज ने जुलाई 2018 में स्टिंग वीडियो बनाकर एक करोड़ 90 लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने 25 लाख रुपए दिए थे। अब और पैसे की मांग कर रहा था। मना करने पर वीडियो वायरल की धमकी दे रहा था।

यह भी देखें : 

सीएम भूपेश बघेल आज जाएंगे दिल्ली…राहुल गांधी और पीएल पुनिया से करेंगे मुलाकात…

Back to top button
close