दस नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर 10 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो दर्जनों संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं। एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि 5 मई को बासागुड़ा थाना प्रभारी रंजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला बल और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ग्राम पाकेल के लिए रवाना की गई थी। इसी बीच सूचना मिली कि नक्सली मामले के तीन आरोपी पोलमपल्ली के जंगल में देखे गए हैं। इसके बाद इस इलाके की घेराबंदी कर तीनों नक्सलियों को पकड़ा गया। पकड़े गए नक्सलियों में सोढ़ी राजू , मड़कम पांडू और कमलू भीमा शामिल हैं।
एसपी ने बताया कि इसके पहले शुक्रवार को नक्सली मामलों के फरार 6 आरोपियों को थाना मद्देड़ एवं डीआरजी की टीम द्वारा नक्सली अभियान के दौरान लोदेड़, धनगोल, दम्पाया के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए नक्सलियों में पिन्नापल्ली वीरा, गौरैया दुब्बा, दुब्बा शंकर, दुब्बा कन्हैया, कुडिय़म रमेश और शंकर गोटे शामिल हैं। एसपी ने बताया कि इसके अलावा डकैती की घटना में शामिल एक नक्सली आयतू माड़वी को दरभा के जंगल से पकड़ा गया। इनको पकडऩे की जिम्मेदारी थाना कुटरू में पदस्थ जवानों और जिला बल के जवानों को दी गई थी।
यहाँ भी देखे – विकास कार्यों से बौखलाए नक्सली, नवनिर्मित भवनों को बना रहे निशाना