Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

सरकारी स्कूल में लगी आग, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर हुए खाक…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में भीषण आग लग गयी। आगजनी की घटना में स्कूल में रखे जरूरी दस्तावेज और किताबें जलकर खाक हो गई हैं। घटना कवर्धा के पंडरिया ब्लाक स्थित कांपादाह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। प्रथम दृष्टिया मामला शार्ट सर्किट से आग लगने का प्रतीत हो रहा है।

 

बता दें लोगों ने सुबह स्कूल की खिड़की से धुंआ निकलते देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। आग्निशमन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल में लगी आग को बुझाया।

 

 

आग जबतक बुझती तब तक स्कूल में रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो चुके हैं। पुलिस अब आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Back to top button
close