
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के नागरिक अब अपनी संपत्ति कर का भुगतान घर बैठे कर सकते हैं। प्रशासन ने संपत्ति कर के लिए ऑनलाईन की सुविधा एक अगस्त से प्रारंभ करने जा रही है।
इसके अंतर्गत यह भी सुविधा है कि कर दाता को यदि संपत्ति कर निर्धारण त्रुटिपूर्ण प्रतीत होता है तो स्व-निर्धारण के जरिए अपने कर की अदायगी कर सकेंगे।
इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल ने बताया है कि संपत्ति कर के ऑनलाइन भुगतान की सुविधा से नागरिकों को अकारण लाइन में लगे रहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा, साथ ही श्रम, धन व समय का अपव्यय नहीं होगा।
ऑनलाइन भुगतान हेतु कर दाता पोर्टल में जाकर अपने जोन, वार्ड व संपत्ति मालिक का नाम दर्ज कर ऑनलाइन भुगतान स्वयं कर सकते हैं।
इसके अंतर्गत यह व्यवस्था दी गई है कि कर दाता को संपत्ति कर निर्धारण त्रुटिपूर्ण प्रतीत हो तो वह स्व.निर्धारण कर भुगतान कर सकता है। इस आधार पर राजस्व अधिकारी मौके पर जाकर कर दाता के समक्ष स्थल निरीक्षण व पुनर्निधारण कर वास्तविक गणना से भी अवगत कराएंगे। (एजेंसी)
यह भी देखें :