छत्तीसगढ़स्लाइडर

रेल यात्री ये खबर जरूर पढ़ें…1 से 31 तक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित…

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी एवं अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शनों में संरक्षा से संबंधित आवश्यक रख रखाव का कार्य 1 से 31 अगस्त तक किया जाएगा। जिसके कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

अगस्त माह में रद्द होने वाली गाडिय़ां :-

1. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कटनी मुरवारा से चलने वाली 51605 कटनी मुरवारा-चिरमिरी पैसेंजर रदद रहेगी।
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 51606 चिरमिरी-कटनी मुरवारा पैसेंजर रदद रहेगी।
3. प्रत्येक सोमवार ईतवारी से चलने वाली 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं बिलासपुर के बीच रदद रहेगी।
4. प्रत्येक सोमवार को जगदलपुर से चलने वाली 18212 जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस एवं प्रत्येक मंगलवार को दुर्ग से चलने वाली 18211 दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस रदद रहेगी।
5. प्रत्येक सोमवार को रायपुर से चलने वाली 68709/68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।




6. प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली 68710/68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
7. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 58205 रायपुर-ईतवारी पैसेंजर एवं प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं सोमवार को ईतवारी से चलने वाली 58206 ईतवारी-रायपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
8. प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68709 रायपुर-डोंगरगढ मेमू एवं बुधवार प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को डोगरगढ से चलने वाली 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
9. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को डोगरगढ से चलने वाली 68723 डोंगरगढ-गोदिया मेमू रदद रहेगी।
WP-GROUP

बीच में समाप्त होने वाली गाडिय़ां :-

1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में ही समाप्त होगी एवं शहडोल से 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी।
2. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अम्बिकापुर से चलने वाली 58702/58701 अम्बिकापुर -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अननुपूर में ही समाप्त होगी एवं अनूनपुर से 58701 शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर बनकर अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी।
3. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली 58221/58222 चिरमिरी -शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर अनूनपुर में ही समाप्त होगी एवं अननुपूर से 58222 चंडियां रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी।




4. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68720 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
5. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।
6. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली 68705 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

देरी से रवाना होने वाली गाडिय़ां :-
1. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमू 01घंटे देरी रवाना होगी।
बीच में नियि़़त्रत होने वाली गाडिय़ां :-
1. प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 03 घंटे नियत्रित की जायेगी।
2. प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार गोंदिया से चलने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू, 68710 डोंगरगढ-रायपुर मेमू एवं 68706 डोंगरगढ-रायपुर मेमू को दुर्ग नियत्रित की जायेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: डेढ़ दर्जन अफसरों का तबादला…10 निगम कमिश्नर और 8 सीएमओ इधर से उधर…देखें आदेश…

Back to top button
close