क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

सेना के हवलदार के साथ हुई ONLINE ठगी… बैंक कर्मी बनकर लुटे 6 लाख 43 हज़ार…

फरीदकोट: फरीदकोट सैन्य छावनी में तैनात सेना के हवलदार से बैककर्मी बनकर एक ठग ने 6 लाख 43 हजार 194 रुपये की ठगी कर ली। अपने साथ हुई ठगी के बारे में हवलदार को तब पता लगा जब उसके मोबाइल नंबर पर उसके बैंक खाते से रुपये निकलने का मैसेज मिला।

फरीदकोट सैन्य छावनी के 57 फील्ड रेजीमेंट में तैनात संजय वर्मा के अनुसार उसे 10 मार्च को एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद को स्टेट बैंक आफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए उसका बैंक खाता नंबर उसे बताकर उससे कंफर्म किया। उसके कुछ समय बाद उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते से 6 लाख 43 हजार 194 रुपये ट्रांसफर हुए हैं। यह पैसे आनलाइन ट्रांसफर हुए।

इसके बाद उन्होंने बैंक पहुंचकर चेक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से आनलाइन किसी ने पैसे ट्रांसफर कर लिए। यह पैसे उसने जोड़कर रखे थे, जिसकी उसे आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने वाली थी। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत उन्होंने फरीदकोट सिटी पुलिस को दे दी है।

आरोपित पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

थाना सिटी फरीदकोट के एएसआइ इकबाल चंद्र ने बताया कि सेना के हवलदार संजय वर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपित पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जांच में जो भी आरोपित पाया जाएगा, उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
close