
राजिम। फिंगेश्वर के दर्रीपार इलाके में एक प्रधान पाठक ने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की चप्पलों से पिटाई कर दी। प्रधान पाठक अपने खिलाफ की गई शिकायत से नाराज था। दरअसल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने प्रधान पाठक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस बात से प्रधानपाठक सतीश कुमार सोनी नाराज था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के सामने आते ही सोनी ने अपना आपा खो दिया और उसकी सरेआम चप्पलों से पिटाई शुरु कर दी। कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जंाच कर रही हैं।
यह भी देखें :